Pigeon in the house, many people considered it as an auspicious sign. But if the flock of pigeons comes again and again and make your balcony, or roof dirty, it makes you very angry, as it is very difficult to remove the stains. If are also facing the same problem, then here are some easy to follow steps which will help you to get rid of pigeons. Let's check out this informational video here and make you life simpler. Watch the video to know more.
कबूतर का घर में आना कई लोग शुभ मानते है । पर अगर कबूतरों का झुंड बार बार आकर आपके घर की बालकनी, छज्जे, या छत को गंदा कर जाऐं तो बहुत गुस्सा भी आता है । ऐसे में समझ नहीं आता कि कबतूरों की झुंड से किस तरह छुटकारा पाया जा सके । क्योंकि आप इन्हें जितना भी भगाने की कोशिश करें लेकिन यह बाज नहीं आते और फिर से उसी जगह पर आ कर बैठ जाते हैं। अगर आप का भी घर ऊंची बिल्डिंग पर है या फिर आपकी बालकनी या छत पर रोज ढेर सारे कबूतर आ कर बैठते हैं, तो हमारे बताए गए ये आसान से तरीके अपनाइये। आइये जानते हैं इनके बारे में